
झांसी। बरुआ सागर थाना पुलिस ने दो दिसंबर को पुजारी की हत्या करने के आरोप में वांछित कर रहे हत्यारोपी को आज गिरफ्तार कर उसके कब्जे से माइक की रोड बरामद कर ली है। हत्या का कारण मृतक से हत्यारोपी की बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक दो दिसंबर को बरुआ सागर थाना क्षेत्र स्थित मनसिल माता मन्दिर पर बैठने वाले पुजारी विशाल कुशवाहा बैठा था। तभी उसी के गांव निगौना निवासी बाला राम उर्फ बाला कुशवाहा अपने बहनोई के साथ आया ओर माइक की लोहे की रोड मारकर विशाल को मरणासन्न कर दिया ओर भाग गए थे। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू करते हुए घायल पुजारी विशाल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। जहां हालत गंभीर होने पर विशाल को ग्वालियर रेफर कर दिया था। उपचार के दौरान गत दिनों विशाल की मौत हो गई थी। पुलिस ने धाराओं की बढ़ोत्तरी करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने आज हत्यारोपी बाला राम उर्फ बाला कुशवाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक विशाल की हत्या करने का कारण हत्यारोपी की बहन से विशाल का प्रेमप्रसंग चल रहा था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


