झांसी। मेरठ से छत्तीसगढ़ ट्रेक्टर ट्राली का माल लेकर जा रहे ट्रक में ग्वालियर रोड के पास भीषण आग लग गई। ट्रक में आग लगते देख अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम ने आग पर काबू पाया।जानकारी के मुताबिक रामपाल मोदी निवासी राधिका कॉलोनी निवासी का ट्रक संख्या आरजे 11 जीसी 4700 मेरठ से ट्रेक्टर ट्राली की छ्त्रियो का माल भरकर छत्तीसगढ़ जा रही थी। गाड़ी को चालक ने झांसी के ग्वालियर रोड स्थित पाल कॉलोनी के पास टायर बदलने के लिए मिस्त्री मार्केट में खड़ी कर दी थी। तभी ट्रक के ऊपर लदे माल से धुआं निकलने लगा। धुआं धीरे धीरे आग की भीषण लपटों में तब्दील हो गया। आग को देख आस पास अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर बड़ी मुसक्क्त से काबू पाया। इस दौरान ट्रक मालिक ने बताया इस आगजनी की घटना में उसका लाखों का नुकसान हो गया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






