Home उत्तर प्रदेश नहर बंद होने से फसल हो जाती खराब ऐन वक्त पर पहुंचे...

नहर बंद होने से फसल हो जाती खराब ऐन वक्त पर पहुंचे पूर्व मंत्री ने कराई चालू

27
0

झांसी। मऊरानीपुर के स्यावरी गांव सहित दर्जनों गांवों में खेतों में खड़ी फसल को पानी देने वाली नहर अचानक बंद कर दी। नहर बंद होने से किसानों को फसल खराब होने का आदेश सताया ओर उन्होंने नहर चालू कराने की मांग की। इस सूचन पर तत्काल पूर्व केंद्रीय मंत्री संबंधित विभाग पहुंचे और अधिकारियों से वार्ता कर नहर का पानी चालू कराया। सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन के नेतृत्व में स्यावरी, सुहाग पुरा, कोटरा, इटायल, अक्सव, मड़वा सहित कई गांव के किसान सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय पहुंचे। जहां पूर्व मंत्री ने मुख्य अभियंता अंबुज द्विवेदी से वार्ता कर उन्हें बताया कि सरकार की ओर से खेतों में खड़ी फसल को पानी देने के लिए पंद्रह पांच तक का रोस्टर है। इसके बावजूद अभी खेतों में तीसरा पानी दिया गया है और नहर का पानी क्यों बंद कर दिया गया। पूर्व मंत्री ओर किसानों ने बताया कि पानी बंद होने से फसल का नुकसान होगा। उन्होंने तत्काल नहर का पानी चालू कराने की मांग की। जिस पर सिंचाई विभाग ने तत्काल नहर का पानी खेतों में पहुंचने के लिए चालू कर दिया है। इस दौरान पूर्व मंत्री ने बताया कि बड़ी विडंबना है कि अधिकारी खेतों का पानी रोककर आखिर सफल क्यों खराब करवाना चाह रहे। उन्होंने कहा अधिकारियों से नहर बंद करने का कारण पूछा गया तो वह नहीं बता सके।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here