झांसी। पुरानी रंजिश के चलते मुकदमे में राजीनामा न करने पर भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष को दबंगों ने जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।बबीना थाना क्षेत्र के तिवारयाना मोहल्ला निवासी विनोद तिवारी उर्फ पंडा ने बबीना थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गत रोज वह बाजार से अपने घर की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में खड़े दबंग सुरेंद्र सिंह ठाकुर उर्फ बबलू ठाकुर ने उसे रोक लिया और गाली गलौज करते हुए पुराने मुकदमे में राजीनामा न करने पर उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






