Home उत्तर प्रदेश चार पहिया वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार पूर्व पार्षद की मौत

चार पहिया वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार पूर्व पार्षद की मौत

26
0

झांसी। तेज रफ्तार से भाग रही चार पहिया गाड़ी ने स्कूटी सवार पूर्व पार्षद को जोरदार टक्कर मार दी और चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। टक्कर लगने के बाद जमीन पर घायल अवस्था में पड़े पूर्व पार्षद को राहगीरों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पोटमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक सैयर गेट बाहर निवासी पूर्व पार्षद राजू उर्फ राज कपूर सोनकर 18 अप्रैल को अपनी स्कूटी से कानपुर हाईवे के पास किसी काम से गया था। वहां पर वह सड़क किनारे खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रही चार पहिया गाड़ी ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही राजकपूर जमीन पर गिरकर घायल हो गया। उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सूचना पर पहुंच कर मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here