झांसी। गत रोज जिस मंशा के साथ एसएसपी ने थाना सीपरी बाजार प्रभारी निरीक्षक के पद पर आनंद कुमार सिंह को भेजा। निरीक्षक आनद कुमार सिंह एसएसपी की उस मंशा पर खरे उतरते दिखाई दे रहे है। आनंद कुमार सिंह ने थाने का चार्ज लेते हुए चौबीस घंटे नहीं बीते की उन्होंने सबसे पहले रिहायशी कॉलोनी में चल रहे गंदे काम को बंद कराते हुए सात युवती दो युवकों को गिरफ्तार कर वहां के लोगों को राहत की सांस दी। अभी चौबीस घंटे नहीं गुजरे कि उन्होंने सेक्स रैकेट के बाद अब वाहन चोरों के रैकेट को पकड़ कर तीन चोरी की बाइक बरामद कर ली। जानकारी के मुताबिक एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक आनद कुमार सिंह ओर उनकी टीम सारमऊ से रक्सा जाने वाले मार्ग पर रेलवे के अंडर ब्रिज के पास से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने दोनो युवकों के कब्जे से तीन चोरी की बाइक जिसमे दो मध्यप्रदेश की एमपी 32 mh 2966, एमपी 32 mg 0320 तथा एक यूपी के झांसी जिले की क्रमांक यूपी93 bm 3469 बरामद कर ली। पकड़े गए चोरों ने अपने नाम मध्यप्रदेश के जिला दतिया सोनागिर जख़ोरिया निवासी उमेश कुशवाह तथा सचिन कुशवाह बताया। वही मौके से उनका एक साथी भागने में सफल रहा। जिसकी पुलिस टीम तलाश कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






