Home उत्तर प्रदेश गरीब बच्चों के उज्जवल भविष्य का सहारा बनेगी केमिस्ट्री प्वाइंट, हर वर्ग...

गरीब बच्चों के उज्जवल भविष्य का सहारा बनेगी केमिस्ट्री प्वाइंट, हर वर्ग के बच्चों को मिलेगी निशुल्क शिक्षा, स्कॉलरशिप

27
0

झांसी। शिक्षा पर हर किसी का सामान हक होता है। लेकिन इस बढ़ते दौर में यह कहना आसान नहीं है। क्योंकि अब शिक्षा इतनी महंगी होती जा रही कि आम वर्ग के अभिभावकों का अपने बच्चे को उच्च शिक्षा देकर उज्जवल भविष्य बनाने का सपना अधूरा ही रह जाता है। इसका सबसे बड़ा कारण शिक्षा को व्यापार बना दिया। कई माफिया इस पर कुंडली बनाकर बैठ गए है। कोर्स कॉपी किताब आदि में ही आम परिवार की मासिक आय इसी को खरीदने में गुजर जाती है। लेकिन कुछ ऐसे भी शिक्षण संस्थान भी है जो पैसे के अभाव में किसी को शिक्षा से वंचित नही करते बल्कि उनके उज्जवल भविष्य के लिए लगातार मेहनत करते है। ऐसा ही एक शिक्षण संस्थान ने गरीब बच्चों के उज्जवल भविष्य बनाने का सहारा बनने की जिम्मेदारी उठाई है।बुधवार को आतिया तालाब स्थित केमिस्ट्री प्वाइंट शिक्षण संस्थान की डायरेक्टर नीति शर्मा ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया की उनका शिक्षण संस्थान ऐसे बच्चों को निशुल्क शिक्षा देगा और उनका भविष्य संवारने में सहयोग करेगा जो पैसे की आभाव में शिक्षा ग्रहण नही कर पाते। उन्होंने बताया की 20 अप्रैल 2024 को सुबह ग्यारह बजे से उनके शिक्षण संस्थान में टेस्ट कराया जाएगा और जो बच्चा टेस्ट में पास होगा उसे उनका शिक्षण संस्थान 11,12, neet, jee की शिक्षा निशुल्क देंगे साथ ही उसे स्कॉलरशिप भी दी जायेगी। उन्होंने कहा की जो बच्चे टेस्ट पास नही कर पाएंगे उन्हे हम तैयारी कराने के साथ दूसरा मौका भी देंगे। उन्होंने कहा की आर्थिक तंगी से शिक्षा ग्रहण न कर पाने वाले बच्चों का भविष्य बनाने के लिए यह निर्णय उन्होंने लिया है। उनका कहना है पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित न हो बच्चे इसी सोच के साथ वह निशुल्क शिक्षा देंगी। पत्रकार वार्ता के दौरान हर्ष, तनिष्क, पियूष, सास्वत, तन्मय, कृतिका आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here