Home उत्तर प्रदेश कन्या पूजन एवं श्री राज राजेश्वरी माता की महाआरती के साथ होगा...

कन्या पूजन एवं श्री राज राजेश्वरी माता की महाआरती के साथ होगा महाप्रसाद वितरण

25
0

झाँसी। श्रीनीलकंठेश्वर प्रेम सेवा समिति के मुख्य संयोजन में एवं भागवत सत्संग मण्डल व गौ सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में चैत्र नवरात्रि एवं नव संवत्सर के अवसर पर प्रेमनगर नगरा में स्थित श्रीनीलकंठेश्वर शंकर जी के मंदिर पर भगवान श्री भोले बाबा का महापूजन एवं श्री राज राजेश्वरी माता रानी को चुरनी चढ़ाकर महाआरती की जाएगी उसके पश्चात कन्याओ को चुरनी ओढ़ाकर पूजन अर्चन किया जाएगा तथा कार्यक्रम मुख्य संचालक पं.सियाराम शरण चतुर्वेदी अध्यक्ष भागवत सत्संग मण्डल एवं मुख्य संयोजक श्रीमती पार्वती श्री सुनील साहू होंगे व इस अवसर पर पूजन एवं आरती में संदीप साहू नगरा अध्यक्ष श्रीनीलकंठेश्वर प्रेम सेवा समिति,पं.दिनेश तिवारी,पं.राजकुमार दुबे,पं.पुष्पेंद्र दुबे,उमाशंकर ओझा,कमल किशोर साहू भारत गैस वाले,रामचरन साहू,मौजीलाल साहू, सहित आदि भक्तगण शामिल होंगे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here