झांसी। छुट्टा जानवरों की रखवाली के लिए प्रदेश सरकार द्वारा गौ शालाएं स्थापित कराई गई है। इसके बावजूद हाईवे पर दर्जनों की संख्या में अन्ना जानवर छुट्टा घूमते नजर आते है। साथ ही इनकी चपेट में आने से या तो वाहन चालक या फिर जानवर मौत के मुंह में चला जाता है। ऐसा ही मामला प्रकाश में आया। जहां कानपुर हाईवे पर बड़ागांव थाना क्षेत्र में देर रात सड़कों पर झुंड लगाकर बैठे जानवरों को अलग अलग स्थानों पर अज्ञात वाहन ने बुरी तरह से रौंद डाला। जिससे उनकी मौत हो गई। इन जानवरों की मौत पर गौ सेवक, समाज सेवक का ढिंढोरा पीटने वाले सभी महानुभाव मौन बने हुए है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






