Home उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के पूर्व सपा को लगा झटका, मुकेश राजपूत भाजपा में...

लोकसभा चुनाव के पूर्व सपा को लगा झटका, मुकेश राजपूत भाजपा में शामिल

25
0

झांसी। समाजवादी पार्टी को लोधी समाज का वोट दिलाने वाले मुकेश राजपूत अब भाजपा में शामिल हो गए। उनके भाजपा में जाने से लोकसभा चुनाव के वक्त समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। गत रोज लखनऊ में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम के समक्ष मुकेश राजपूत ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली। बताया जा रहा है कि मुकेश राजपूत समाजवादी पार्टी में वर्ष 2012 से थे और लगातार प्रदेश और जिला स्तर के पदाधिकारी रहे। हाल ही में वह समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी के पदाधिकारी थे। लेकिन एका एक उन्होंने समाजवादी पार्टी छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया। मुकेश राजाउत ने बताया की देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों के चलते वह भाजपा में शामिल हुए है। उन्होंने कहा की वह संतान धर्म का सम्मान करते है और भाजपा में सनातन धर्म का सम्मान होता है इसलिए वह भाजपा में शामिल हुए। उन्होंने कहा मोदी योगी की डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार पूरी तरह से समाप्त हो गया है। वह सनातन धर्म को आगे बढ़ाने और अपने समाज के लोगों की सुरक्षा और उन्हे एक सूत्र में बांधे रखने का कार्य करेंगे। आपको बता दे की मुकेश राजपूत लोधी समाज में एक जाना पहचाना नाम है और उनके भाजपा में शामिल होने से समाजवादी पार्टी को काफी नुकसान होगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here