झांसी। पार्क में सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी गार्ड को हार्ट अटैक आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक चंद्र बिहार कॉलोनी निवासी राकेश श्रीवास्तव प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विस कंपनी में गार्ड के पद पर तैनात था। आज सुबह उसकी ड्यूटी बृंदावन लाल पार्क में लगी थी। सुबह करीब नौ बजे उसे ड्यूटी के दौरान अटैक आ गया। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






