Home उत्तर प्रदेश बकरी चोर और ग्रामीणों में घंटों चला संघर्ष, तीन पकड़े एक भागा,...

बकरी चोर और ग्रामीणों में घंटों चला संघर्ष, तीन पकड़े एक भागा, पथराव में गाड़ी क्षतिग्रस्त

27
0


झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अम्वा बाय इलाके में आज करीब दो घंटे तक बकरी चोरों ओर ग्रामीणों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। किसी प्रकार ट्रेक्टर से रोड जाम कर ग्रामीणों ने तीन बकरी चोरों को दबोच लिया एक भागने में सफल हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर पथराव करते हुए उनका वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अम्बा वाय निवासी दिनेश रजक आज शाम अपने खेत से ट्रेक्टर लेकर घर की ओर जा रहा था। तभी उसने रास्ते में देखा की उसके बकरिया को खेत में घूम रही थी उन्हे एक चार पहिया गाड़ी क्रमांक यूपी 93 आर 0036 में कुछ लोग उठा उठा कर भर रहे है। जिस पर दिनेश ने उन्हे आवाज लगाकर रोका तो बकरी चोर गाड़ी लेकर भाग गए। दिनेश ने तत्काल एक ग्रामीण की मदद ली और बाइक से उस गाड़ी का पीछा करते करते रेलवे क्रॉसिंग पहुंचा। लेकिन वह गाड़ी गायब हो गई। कुछ देर बाद ग्रामीणों ओर दिनेश को पता चला की बकरी चोर गाड़ी लेकर ग्वालियर रोड स्थित एक आश्रम में छुप गए तो भारी संख्या में ग्रामीण आश्रम पहुंचे भीड़ को आता देख बकरी चोर गाड़ी लेकर वहां से भागते हुए चोरी की गई बकरियों को खाई में फैंकते गए। इधर ग्रामीणों ने आगे पड़ने वाले गांव के लोगों को सूचना दी की एक गाड़ी आ रही बकरी चोर है वह लोग। इस पर आगे स्थित क्लोथरा गांव में ग्रामीणों ने रोड पर ट्रेक्टर लगा दिया। जिससे बकरी चोर भाग नही पाए और ग्रामीणों ने उन्हे पकड़ कर जमकर मारपीट की साथ ही चोरों की गाड़ी पर भारी पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इधर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने बकरी चोर व उनके कब्जे से बरामद एक बकरी सुपुर्द कर दी। वही एक बकरी चोर मौके से भागने में सफल हो गया। पुलिस पकड़े गए तीनो चोरों से पूछताछ कर रही है। चोर उन्नाव बालाजी रोड स्थित ईशागढ़ निवासी बताए जा रहे है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here