Home उत्तर प्रदेश मां सरस्वती को समर्पित ‘रितुराज आपका अभिनन्दन’ काव्य गोष्ठी

मां सरस्वती को समर्पित ‘रितुराज आपका अभिनन्दन’ काव्य गोष्ठी

19
0

झांसी। नाथ की कोठी सैनी गार्डन सीपरी बाजार में बगीचे की सुंदर फुलवारी में बसंती बहार को देखते हुए पुष्पों पर गूंजर कर रहे मधुकर के साथ अपनी काव्य रचना मधुर कंठ में गुनगुनाते हुए इस कवि गोष्ठी में सुंदर नवरस का संचार करते हुए एक साहित्यिक काव्य गोष्ठी श्री प्रताप नारायण दुबे की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसके मुख्य अतिथि आदरणीय चंद्र प्रकाश गुप्त ‘चंद्र’ गुजरात रहे । विशिष्ट अतिथि के रूप में हर चरण शुक्ल एवं कृष्ण मुरारी श्री वास्तव सखा रहे । सरस्वती वंदना संगीता निगम ने की । गोष्ठी का सफल संचालन डॉक्टर राजेश तिवारी ‘मक्खन’ ने एवं अंत में सभी का आभार डॉक्टर विजय प्रकाश सैनी ने व्यक्त किया । इस अवसर पर प्रताप नारायण दुबे, चन्द्र प्रकाश गुप्त ‘चन्द्र’ कृष्ण मुरारी श्री वास्तव सखा हरचरण शुक्ल, साकेत सुमन चतुर्वेदी , राम लखन सिंह परिहार, संगीता निगम ,उमा शर्मा, सी वी राय ‘तरुण’ ए आर खान, कैलाश नारायण मालवीय’ कामता प्रसाद प्रजापति’ ब्रह्मा दीन बंधु’ ,जगत मोहन हरि ‘ जी पी वर्मा मधुरेश , राम बिहारी सोनी ‘तुक्कड़’, धर्मेंद्र सारांश , डा. विजय प्रकाश सैनी, निहालचंद शिवहरे , डा. राजेश तिवारी ‘मक्खन’ शरद मिश्र आदि ने अपनी कविताओं के द्वारा मां सरस्वती की वंदना एवं बसंत पंचमी पर रितुराज के स्वागत गीत प्रस्तुत किये । सभा के अंत में डॉ विजय प्रकाश सैनी ने सभी उपस्थित महानुभावों का आभार व्यक्त किया ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here