झांसी। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ की बैठक संघ भवन पी0डब्लू0डी0 झांसी प्रांगण में हुई। अब्दुल रहीस सिद्दीकी जिला महासचिव प्रदेश उपाध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में शिक्षा विभाग में कनिष्ठ सहायक के झांसी मंडल में 145 पद रिक्त थे, चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को निर्धारित कोटे के अंतर्गत पदोन्नति 47 प्रतिभागी विभागीय परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 23 कर्मचारियों का सिलेक्शन हुआ, पदोन्नति पत्र निर्गत कर दिए गए, उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही का श्रेय कर्मियों ने शिक्षा विभाग संघ जिला अध्यक्ष मंडलीय संयोजक अब्दुल रईस सिद्दीकी महासंघ के जिला अध्यक्ष पूरन सिंह परिहार महासंघ दिनेश भार्गव ग्यासी लाल को दिया। विभागीय अध्यक्ष महासंघ के अध्यक्ष प्रयासों का परिणाम रहा, लगभग 6 साल के बाद कोई पदोन्नति न होने के कारण पद रिक्त पड़े थे। कर्मचारियों ने खुशी जताते हुए संघ के सभी पदाधिकारी को महासंघ व विभागीय संघ का आभार व्यक्त किया शिक्षा विभाग जिला अध्यक्ष व मंडलीय संयोजक अब्दुल रईस सिद्दीकी और महासंघ के जिला अध्यक्ष पूरन सिंह परिहार व दिनेश भार्गव ग्यासी लाल समस्त पदाधिकारी ने माननीय संयुक्त शिक्षा निदेशक झांसी मंडल झांसी का-बहुत बहुत आभार व्यक्त किया एवं सारनिया कार्य करने के लिए बधाई दी बैठक में मुख्य रूप से वक्ताओं में सर्व कुंदन लाल प्रदेश उपाध्यक्ष, सीताराम पाल कार्यभार अध्यक्ष, सरजू प्रसाद, लाल सिंह यादव जिला मंत्री, प्रेम बाबू जिला अध्यक्ष चालक संघ, रमेश, मनोज कुमार, रवि सिंह, अशोक कुमार, श्रीकांत, गोलू, प्रदीप कुमार, अतर सिंह, हरि सिंह, नासिर खान, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे। सभा का संचालन शिव सिंह चौहान जिला मंत्री पी0डब्लू0डी0 ने किया सभी का आभार व्यक्त लालाराम कोषाध्यक्ष ने किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






