
झांसी। विद्युत कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपियों को आज रक्सा थाना पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। जानकारी के मुताबिक गत दिवस रक्सा के ग्राम ढिकोली में कैंप के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ गाली गलौज और अभद्रता करने के बाद बिजली बकायदारो के कनेक्शन काटने पहुंचे विद्युत कर्मी कल्याण सिंह और उसके साथी राहुल के साथ मारपीट करने वाले आरोपी राहुल राजा उर्फ राहुल परमार तथा उसके साथी साहब सिंह को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






