Home उत्तर प्रदेश हिंदू मुस्लिम क़ौमी एकता की मिसाल है साहित्य सम्मेलन : डा. संदीप...

हिंदू मुस्लिम क़ौमी एकता की मिसाल है साहित्य सम्मेलन : डा. संदीप सरावगी

28
0

झांसी। दो दिवसीय राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में देश के जाने-माने कवि शायरों ने पेश किए कलाम 9 और 10 फ़रवरी को सजी होटल ग्राण्ड तुलसी में कवि शायरों की महफिल झांसी शहर की क़ौमी एकता की मिसाल को कायम रखने की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए वसुंधरा फाइनेंस ग्रुप एवं इमेजिन ग्रुप आफ कम्पनी के संयुक्त तत्वावधान में 9 एवं 10 फरबरी शुक्रवार और शनिवार की शाम कवि शायरों और साहित्यकारों के नाम रही होटल ग्राण्ड तुलसी के भव्य हाल में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में देश के नामचीन कवि और शायरों ने अपने कलाम पेश किए कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के जाने-माने समाजसेवी डा.संदीप सरावगी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ जिसमें देश की प्रख्यात नृत्यांगना ममता अहार ने अपने नृत्य से दर्शकों का दिल जीत लिया तत्पश्चात हिंदू मुस्लिम क़ौमी एकता का प्रतीक कवि सम्मेलन मुशायरा का आगाज उस्मान अश्क से हुआ जो देर रात तक चलता रहा कवि सम्मेलन मुशायरा में देश के नामचीन कवि शायरों ने अपनी रचनाओं को सुनाकर खूब तालियां बटोरी कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली से पधारे अन्तर्राष्ट्रीय शायर जनाब एजाज अंसारी ने की विशिष्ट अतिथि के रुप में अजीम देवासी, मकसूद शाह,समर बछरावनी,रवि ठाकुर दतिया रहे। कार्यक्रम में आये अतिथियों एंव कवि शायरों का स्वागत बसुंधरा फाइनेंस ग्रुप के डायरेक्टर दिल शेर दिल एवं इमेजिन ग्रुप आफ कम्पनी की डायरेक्टर सीमा सिंह ने किया।झांसी के होटल ग्राण्ड तुलसी में बसुंधरा फाइनेंस एवं इमेजिन ग्रुप आफ कम्पनी द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें हिंदी उर्दू के जाने-माने साहित्यकार,कवि,शायरों ने अपने कलाम पेश कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए दो दिवसीय राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन का शुभारंभ सांस्कृतिक संध्या से हुआ तत्पश्चात रात्रि में कवि सम्मेलन मुशायरा का आयोजन किया गया जिसमें देश के नाम चीन कवि शायरों के अलावा स्थानीय कवि शायरों ने अपने कलाम पेश किए एंव 10 फरवरी को दूसरे दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे से समापन सत्र में दोपहर कवि सम्मेलन मुशायरा का आयोजन एंव आमंत्रित कवि शायर एंव साहित्यकारों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी कवि शायरों का सम्मान किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे डा. संदीप सरावगी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन क़ौमी एकता की मिसाल हैं और ऐसे आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए झांसी शहर पूरी दुनिया में कौमी एकता के लिए प्रख्यात है। कार्यक्रम में एजाज अंसारी, अजीम देवासी, मकसूद शाह देवासी,समर बछरावनी,नदीम बरेली, जहीर खान, शकील टीकमगढ़,रवि ठाकुर दतिया,के अलावा,मेरठ, ग्वालियर, छतरपुर, ललितपुर, लखनऊ, कानपुर के अलावा स्थानीय कवि शायरों ने अपने कलाम पेश किए कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी कवि शायरों को मुख्य अतिथि एंव बसुंधरा ग्रुप द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर बसुंधरा फाइनेंस के डायरेक्टर दिल शेर दिल एंव इमेजिन ग्रुप आफ कम्पनी की डायरेक्टर सीमा सिंह ,डा.अरविंद असीम,जनाब जब्बार शारिब, आजाद अंजान,सिकंदर खान, अंकिता आनंद, दीप्ति गौतम, योगेश सोनी, आदिल ख़ान, अर्णब साहू, देवांग गुप्ता डा. मकीन कौंचवी, सत्यप्रकाश ताम्रकार, अर्जुन सिंह चांद,बैभव दुवे, संजीव दुवे, शफीकुररहमान कश्फी उरई, चांद आखिर टीकमगढ़,असरार ललितपुर, बलराम सोनी संजीव तिवारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का शानदार संचालन अर्जुन सिंह चांद एंव राजकुमार अंजुम ने किया एवं कार्यक्रम का आभार बसुंधरा ग्रुप आफ कम्पनी के डायरेक्टर दिल शेर दिल एवं इमेजिन ग्रुप आफ कम्पनी की डायरेक्टर सीमा सिंह ने किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here