Home उत्तर प्रदेश विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय आमंत्रण मल्लखम्ब प्रतियोगिता...

विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय आमंत्रण मल्लखम्ब प्रतियोगिता 14 को

24
0

झांसी। विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर 14 जनवरी दिन रविवार को द न्यू एरा पब्लिक स्कूल में मल्लखंभ की पांच वर्गो में जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन किया जाएगा। जिसमें 7 वर्ष से कम,12वर्ष से कम,14 वर्ष से कम,18 वर्ष से कम,और 18 वर्ष के अधिक आयु के बालक वर्ग तथा बालिका वर्ग में 7 वर्ष से कम,10 वर्ष से कम,14 वर्ष से कम,16 वर्ष से कम और 16 वर्ष के अधिक आयु वर्ग की मल्लखंभ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । कृष्ण कुमार त्रिपाठी की देखरेख में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के इच्छुक प्रतिभागी 13 जनवरी तक अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी दा न्यू एरा पब्लिक स्कूल में शाम 5:00 बजे तक जमा कर सकते हैं।यह प्रतियोगिता 14 जनवरी को सुबह10:00 बजे से प्रारंभ होगी।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक हर्ष जैन प्रतियोगिता संयोजक होंगे । एमेच्योर मल्लखम्ब एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागी और विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र मेडल प्रदान किए जाएंगे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश सचिव रवि प्रकाश परिहार व कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पटेल ने संयुक्त रूप से दी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here