झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर खुद को पुलिस कर्मी बताकर बाइक सवार दो बदमाशों ने आगे चेकिंग होने की बात कह कर रेलवे कर्मी की हाथ से अंगूठी और गले से सोने की चैन उतरवा कर कागज की पुडिया में पत्थर पकड़ा कर भाग गए।जानकारी के मुताबिक पन्ना लाल मोहल्ला निवासी मदन मोहन चतुर्वेदी रेलवे में सीनियर टेक्नीशियन के पद पर तैनात है। आज दोपहर अपनी ड्यूटी स्कूटी से जा रहे थे। जैसे ही वह खंडेराव गेट पुलिस चौकी के समीप पहुंचे तभी बाइक सवार दो युवकों ने उन्हे रोका और कहा कि आगे लूट की घटना हो गई चेकिंग चल रही है। यह सब सोने के जेवरात उतार कर रख लो। बदमाशों ने मदन मोहन की हाथ की तीन अंगूठी गले से सोने की चैन मोती की माला उतरवा कर कागज की पुडिया में रखी और उसे पकड़ा कर चले गए। मदन मोहन ने कुछ देर बाद कागज की पुड़िया खोलकर देखी तो उसमे पत्थर रखे थे। पीड़ित ने तत्काल घटना की सूचना शहर कोतवाली थाना पहुंच कर दी। पुलिस मामले की जांच करते हुए जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरे चैक कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






