झांसी। कसाई मंडी में सरकारी नाले पर अतिक्रमण कर अवैध तरीके से बनाई गई दुकान को आज नगर निगम की टीम ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दी।नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने अपनी टीम के साथ ओरछा गेट बाहर कसाई मंडी के पास नाले पर अवैध तरीके से बनाई गई दुकान पर बुलडोजर चला कर उसे ध्वस्त कर दिया है। नगर निगम प्रशासन ने बताया की अतिक्रम और अवैध कब्जा जहां जहां होगा नगर निगम बुलडोजर चला कर उसे ध्वस्त करेगा साथ ही अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत भी किया जायेगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






