झांसी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए तमंचे पर डिस्को गाना का वीडियो में दिखाई दे रहे सिपाही और दरोगा को निलंबित कर वीडियो में लहराई जा रही पिस्टल जब्त कर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। वही लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर एसएसपी ने बड़ी कार्यवाही की है।मालूम हो की गत दिनों शोशल मीडिया पर वायरल हुए थाना सदर बाजार परिसर के वीडियो में डीजे पर चल रहा गाना तमंचे पर डिस्को में सिपाही पिस्टल लेकर लहरा रहा। इसे संज्ञान में लेकर एसएसपी शिवहरि मीना ने सिपाही कुलदीप और दरोगा को निलंबित कर उसकी लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर ली। वही थाना प्रभारी अजीत कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर बाजार में पैरोकार रवि शंकर दुबे का सेवानिवृत कार्यक्रम था। जिसके उपरान्त थाना प्रभारी व अन्य लोग क्षेत्र में निकल गये। उनके घरवालो द्वारा थाना परिसर में डीजे लगाया गया था, जहां वह रहते हैं। घरवाले डांस कर रहे थे उसी दौरान कुछ कर्मचारी वहां पहुंचे और वह भी डांस में शामिल हो गये, उसी दौरान आरक्षी कुलदीप सिंह नाम के कर्मचारी द्वारा अपने लाइंसेंसी असलहा का प्रदर्शन किया गया । *तथ्य संज्ञान में आते ही तत्कालः-*• सम्बंधित कर्मचारी का असलहा जब्त कर लिया गया है। • अभियोग पंजीकृत किया गया है । • 9 आरक्षी व एक उ0नि0 को निलम्बित किया गया है तथा थानाध्यक्ष सदर बाजार को लाइन हाजिर किया गया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






