झांसी। आज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं विकासखंड स्तर पर 15 जून 2023 से 21 जून 2023 तक आयोजित होने वाले 9वां अंतरराष्ट्रीय योग पखवाड़ा दिवस को भव्यता के साथ मनाने के लिए अजी किए दिशा निर्देश। जिसमें जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम क्षेत्रीय आयुष अधिकारी से योग दिवस की तैयारियों को लेकर समस्त संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्त संस्थान एवं समस्त सरकारी कार्यालयों में योग का आयोजन किया जाना अनिवार्य है। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा ,माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने स्तर से योगाभ्यास को लेकर स्थान चिन्हित करते हुए तैयारियों को समय रहते हुए पूर्ण करें। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त स्कूल 15 जून से योग के लिए खुलेंगे एवं स्कूलों में योग से संबंधित वीडियो को भी प्रदर्शित किया जाएगा। ताकि बच्चे आसानी से योग कर सकें। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त स्कूल सरकारी एवं गैर सरकारी में प्रात: काल में योगाभ्यास कराया जाए। इसी प्रकार उच्च शिक्षा से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह भी 15 जून से 21 जून तक कॉलेजों में योगाभ्यास कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि वह भी यह सुनिश्चित करें कि समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में योगाभ्यास कराया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि जनपद में बनाए गए अमृत सरोवर के आसपास भी योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित हों।उन्होंने नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारीयों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए योगाभ्यास का कार्य खेल मैदानों में कराना सुनिश्चित करें। नगर पालिका अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि योगाभ्यास के लिए स्थान का चिन्हित करते हुए योगाभ्यास कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद की समस्त तहसीलों एवं जिला मुख्यालय पर भी योगाभ्यास का आयोजन किया जाए। जिसमें समय रहते हुए स्थान को चिन्हित करें जिससे योगाभ्यास का भव्य आयोजन हो सके। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को योगाभ्यास का कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि योगभ्यास कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाए।जिलाधिकारी ने सिविल सोसाइटी के सदस्यों को भी योगभ्यास कराने के लिए प्रेरित किया और उन्होंने कहा कि अपने स्तर से प्रशिक्षक भी उपलब्ध कराएं ताकि जनपद में योगाभ्यास अच्छी तरह हो सके। क्षेत्रीय आयुष अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 15 जून 2023 को होने वाले योगाभ्यास के उद्घाटन एवं 21 जून को होने वाले योगाभ्यास समापन कार्यक्रम में अच्छे प्रशिक्षकों को चिन्हित करते हुए योगाभ्यास का कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। क्षेत्रीय आयुष अधिकारी ने बताया कि योगाभ्यास पखवाड़े के अंतर्गत पेंटिंग,स्लोगन,रंगोली एवं भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने स्तर से प्रतियोगिताओं को कराना सुनिश्चित करें। जिससे 21 जून 2023 को योग दिवस समापन कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जा सके। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए योगाभ्यास स्थल पर ओ आर एस, ग्लूकोज एवं पानी आदि की व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अन्य समस्त विभागों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि वह भी 15 जून 2023 से 21 जून 2023 तक चलने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। जनपद के समस्त विभाग सकारात्मक योगाभ्यास कराना सुनिश्चित करें और जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि योगाभ्यास कार्यक्रम के फोटोग्राफ एवं वीडियोग्राफी भी कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





