झांसी। सहायक निदेशक मत्स्य ज्ञानेन्द्र सिंह ने सूचित किया है कि निदेशक मत्स्य उ०प्र० लखनऊ के निदेशानुसार दिनांक 24.06.2022 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत प्रदेश मे मात्स्यिकीय विकास विषय पर कैबिनेट मंत्री मत्स्य उ0प्र0 सरकार के मुख्य आतिथ्य में होने वाले राज्य स्तरीय वेबिनार के संबंध मे प्रचार-प्रसार करते हुए प्रोजेक्टर लगाकर प्रति जनपद 100 से 150 मत्स्य पालन के इच्छुक व्यक्तियों को प्रतिभाग कराने का निर्देश दिए गये है। इस सम्बन्ध में सहायक निदेशक मत्स्य ज्ञानेन्द्र सिंह ने ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक दीनदयाल व मत्स्य विकास अधिकारी सचिन श्रीवास्तव व श्रृष्टी शर्मा को निर्देश दिये है कि सम्बन्धित तहसील से 50-50 मत्स्य पालन के इच्छुक व्यक्तियों को विकास भवन सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे प्रतिभाग कराना सुनिश्चत करें।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





