Home उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार दलित पिछड़ों के अधिकारों को छीन रही है : डॉ...

भाजपा सरकार दलित पिछड़ों के अधिकारों को छीन रही है : डॉ चंद्रपाल सिंह यादव

21
0

झांसी । डॉ अंबेडकर जन्मोत्सव एवं सम्मान समारोह समिति के तत्वाधान में राजकीय संग्रहालय में विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह संपन्न हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव रहे वह मुख्य वक्ता के रूप में झांसी इलाहाबाद खंड क्षेत्र से स्नातक विधायक डॉ मानसिंह यादव रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघु चौधरी ने की कार्यक्रम की आयोजक अजय कुमार रहे इस दौरान 100 से अधिक समाजसेवियों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र दिए गए वक्ताओं ने देश में संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम के माध्यम से समाज में जागरूकता लाना है। डॉ आंबेडकर विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद डा चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर का कथन है , हमें अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए और अपने अधिकारों के लिए जितना संभव हो सके लड़ना चाहिए। इसलिए अपना आंदोलन जारी रखें और अपनी सेनाओं को संगठित करें। शक्ति और प्रतिष्ठा संघर्ष के माध्यम से आपके पास आएगी।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दलित पिछड़ों के अधिकारों को छीन रही है संविधान को ख़त्म कर रही है पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को ख़त्म कर रही है उन्होंने कहा कि अगर हम सब लोग मिलकर एक हो जाये तभी भाजपा को सरकार से बाहर कर सकते हैं मुख्य वक्ता के रूप में इलाहाबाद झांसी खंड क्षेत्र से स्नातक एमएलसी डॉक्टर मानसिंह यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक असमानता की बेड़ियों से मुक्त होने के लिए साहस की आवश्यकता होती है। यह विश्वास करने के लिए बहुत अधिक साहस की आवश्यकता होती है कि चीजें बदल सकती हैं। इन असमानताओं से लड़ने और एक नई सामाजिक व्यवस्था स्थापित करने के लिए एक नेता की आवश्यकता होती है। बाबासाहेब डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर एक विद्वान, समाज सुधारक और एक नेता थे जिन्होंने भारत में सामाजिक असमानता को खत्म करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बाबासाहेब वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवीर चौधरी ने कहा कि बाबा साहब ने दलित जाति के लिए काफी काम किया, वे समाज से भेदभाव को खत्म करना चाहते थे, उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन के लिए लोगों को प्रेरित किया और समाज में अछूतों को लेकर हो रहे भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था. उन्होंने हमेशा श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकार के बारे में बात की। इस अवसर पर एम के गौतम, केशव दास बौद्ध, डी आर राहुल, कुंज बिहारी, इंजीनियर विजय कुमार, श्रीमती प्रतिभा वर्मा, इंजीनियर राजा राम, भानु प्रताप सिंह , के डी बौद्ध ,डॉक्टर सिद्धार्थ बौद्ध, इंजीनियर आनंद गौतम ने विचार व्यक्त किया। संचालन इंजीनियर डी डी इन्द्रजीत ने किया। आभार कार्यक्रम के आयोजक अजय कुमार ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here