झांसी। दो अगस्त को घर से पूजा करने निकली लापता हुई किशोरी पांच अगस्त को किले के मैदान के पास मिली। पूछताछ में उसने आरोप लगाया की उसे नशीला पदार्थ खिलाकर अलग अलग स्थानों पर रखकर गैंगरेप किया गया है।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के निवासी 17 वर्षीय किशोरी दो अगस्त को घर से मस्जिद जाने की कहकर निकली थी लापता हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। पांच अगस्त को किशोरी को परिजन और पुलिस ने किले के मैदान से बरामद किया। किशोरी का आरोप है की उसे दो युवक अपने साथ ले गए थे पहले उसे मध्यप्रदेश के ओरछा ले गए जहां उसे नशीला पदार्थ खिला पिला कर उसके साथ रेप किया इसके बाद उसे झांसी शिवाजी नगर स्थित एक होटल तथा इसके बाद एक कमरे पर ले जाकर उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया। किशोरी का आरोप है की उसे लगातार धमकियां दी जा रही थी की अगर किसी से शिकायत की तो जान से मार देंगे। मामला नवाबाद थाना क्षेत्र का होने पर नवाबाद थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। इधर पुलिस ने किशोरी के आरोपों के आधार पर कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। किशोरी ने नौ लोगों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





