झांसी। मत्स्य पालन/मत्स्य आखेट ठेका पट्टे की तिथि बढ़ाए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी झांसी महानगर के तत्वावधान में पूर्व जिला मंत्री महानगर किशोरी प्रसाद रायकवार के नेतृत्व में दर्जनों मछुआरा समाज के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि कार्यालय अधिशासी अभियंता सपरार प्रखंड द्वारा मऊरानीपुर तहसील स्थित तालाब, जलाशयों के मत्स्य पालन/ आखेट के पट्टे की तिथि निर्धारित की गई है। जिसमें कुछ ठेकेदार द्वारा पूल बनाकर ठेका ले लिया जाता है और इस बार भी इसी प्रकार ठेका लिया जा रहा है। जिसमें मछुआ समाज की कुछ समितियां प्रतिभाग नहीं कर पा रही है। क्योंकि इस ठेका प्रणाली में चरित्र प्रमाण पत्र लगाने का नियम लागू किया गया है और चरित्र प्रमाण पत्र डेढ़ माह लग जाता है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि ठेका पालन आखेट पट्ट की तिथि बढ़ाए जाना अति आवश्यक हैं। घोषित की गई तिथियों को निरस्त कर नए तरीके से तिथि घोषित की जाएं
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






