झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के सैयर गेट स्थित एक आवास में परिजन सोते रहे ओर चोरों ने दूसरे कमरे में प्रवेश कर सोने चांदी के जेवरात और लाखों की नकदी चोरी कर ली। घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दे दी है।जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के बाहर सैयर गेट निवासी मोहम्मद अनीस देर रात अपने परिजनों के साथ घर में सो रहा था। आज सुबह जब नींद से जागे तो देखा दूसरे कमरे के ताले टूटे पड़े थे। अलमारी खुली पड़ी थी। अलमारी के अंदर रखे सोने चांदी के जेवरात और एक लाख की नकदी गायब थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





