झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी ताल के पास स्थित कदम का बाग में एक युवक का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। घटना की सूचना से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ओर परिजनों ने शव को फंदे से उतार कर कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक गुरसराय का रहने वाला मोनू दीक्षित परिजनों के साथ कुछ समय से झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र के श्याम चोपड़ा के पास स्थित नंदू कॉलोनी में पास रहने लगा था। बताया जा रहा है की जमीन को परिजन उसके नाम नही कर रहे थे। इस बात को लेकर वह अक्सर अपने घर में विवाद करता था। आज सुबह मोनी घर से ड्राइविंग लाइसेंस लेकर निकला था। इसके बाद परिजनों को सूचना मिली की मोनू का शव का लक्ष्मी ताल के पास बने कदम का बाग में पेड़ पर फंदे से झूल रहा है। इस सूचना पर पुलिस ओर परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मोनू दीक्षित द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






