Home उत्तर प्रदेश 26 व 27 को निशुल्क नाक कान गला मुंह के कैंसर ऑपरेशन...

26 व 27 को निशुल्क नाक कान गला मुंह के कैंसर ऑपरेशन का शिविर लगेगा

29
0

झांसी। नाक कान गला मुंह के कैंसर का निशुल्क ऑपरेशन के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर की जानकारी महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कोलेज के डॉक्टर नरेंद्र सेंगर एवम डॉक्टर जेपी पुरोहित पूर्व विभागाध्यक्ष ईएनटी, सचिव डॉक्टर जितेंद्र सेंगर ने आयोजित की गई पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया की 26 व 27 मार्च को यूपी चेप्टर upaoicon 2022 का 38 वा अधिवेशन ईएनटी विभाग मेडिकल कोलेज व ईएनटी झांसी ब्रांच के संयुक्त प्रयास से होने जा रहा है। जिसने नाक कान गला व मुंह के कैंसर दिमाग के निचले हिस्से का नाक से दूरबीन द्वारा आपरेशन व ईएनटी से संबंधित विभिन्न बीमारियां के जटिल आप्रेशन देश के प्रख्यात सर्जन डॉक्टर सतीश जैन जयपुर, डॉक्टर एच विजेंद्र बैंगलोर, व डॉक्टर किरोम अमित एम्स दिल्ली द्वारा 26 मार्च को मेडिकल कोलेज में किया जाएगा। जिसका प्रसारण ओरछा पैलेस में किया जाएगा। 27 मार्च को देश के विभिन्न भागों जम्मू कश्मीर से लेकर मुंबई लखनऊ आगरा, भोपाल, कानपुर, ग्वालियर, देहरादून, देहली से आय हुए वरिष्ठ एवम जूनियर चिकित्सकों द्वारा शेध पत्र एवम जटिल आप्रेशन के वीडियो प्रदर्शित किए जायेंगे। इस अधिवेशन में देश के विभिन्न भागों से 250 से अधिक लोग भाग ले रहे है। उन्होंने बताया की जो भी लोग इस अधिवेशन शिविर में मरीज का ऑपरेशन कराना चाहते है वह अपना रजिस्ट्रेशन करा ले। ऑपरेशन निशुल्क किया जायेगा। जो मरीज अपना अपना ऑपरेशन कराना चाहते है उनके लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए नंबर जारी किए गए है। उन्होंने बताया की 8303985040, 9059687412,7007012551,7905308471 इन नंबरों पर मरीज अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर इस सुविधा का लाभ ले सकते है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here