झांसी। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ने के लिए चलाए गए हेल्प लाइन ऐप के जरिए 29 हजार एक सौ 73 अधिक मतदाता सूची में शामिल हुए। इस पर जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों को बधाई दी है।जिलाधिकारी कार्यालय स्थित गांधी सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की 15 लाख 51781 हुई मतदाताओं की संख्या। झांसी के जिलाधिकारी ने आज पत्रकार वार्ता के दौरान बताया की नई मतदाता सूची जो जारी की गई है उसमें 29000 से अधिक मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। इसमें सबसे बड़ी जो वृद्धि हुई है वह 18918 युवा मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। इन मतदाताओं की संख्या बढ़ने से इस वक्त पूरे झांसी निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 15781 हो गई है जिसमें सभी राजनीतिक पार्टियों का पूर्णतया सहयोग मिला है। जिलाधिकारी ने बताया के अभी भी जो लोग छूट गए हैं वह अपने नाम को इसमें जुड़वा सकते हैं। एक नई ऐप लॉन्च की गई है जिसका नाम वोटर हेल्पलाइन एप है जिसके माध्यम से कहीं भी कोई भी अपने आप को इस ऐप के जरिए इसमें रजिस्टर कर सकता है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






