झांसी। भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में नव निर्वाचित नगर निगम झांसी महापौर और कल्चुरी समाज के नव निर्वाचित सभासद गण सहित नगर नगर निकाय में कल्चुरी कलवार समाज का गौरव बढ़ाने नगर पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।मंगलवार को कल्चुरी समाज के तत्वावधान में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विरेंद्र राय की अध्यक्षता में कुंज वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम झांसी के नव निर्वाचित महापौर बिहारी लाल आर्य, ओर कल्चुरी समाज के नव निर्वाचित सभासद गण सहित मध्य प्रदेश के जिला निवाड़ी की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज प्रेमचंद राय ओर नगर पंचायत क्षेत्र से जीते हुए कल्चुरी समाज के सदस्यों का सम्मान किया गया। इस दौरान रामस्वरूप राय कक्का, भूपेंद्र राय,राजकुमार राय, महेश राय, श्री राम राय, हरीश राय बीटू उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन और आभार रामेश्वर राय एडवोकेट ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






