Home उत्तर प्रदेश भारतीय जैन मिलन का क्षेत्रीय सम्मेलन 14 मई को जैन तीर्थ करगुआ...

भारतीय जैन मिलन का क्षेत्रीय सम्मेलन 14 मई को जैन तीर्थ करगुआ जी में

25
0

झांसी। जैन मिलन मुख्य शाखा झांसी की एक बैठक अतिवीर प्रवीण कुमार जैन की अध्यक्षता में श्री सुभाष जैन सत्यराज अध्यक्ष के निवास पर संपन्न हुई जिसमें आगामी 14 मई को जैन मिलन के क्षेत्रीय सम्मेलन के बारे में रूपरेखा तय की गईlबैठक में जानकारी देते हुए सचिव वीर वृजेन्द मोदी ने बताया कि आगामी 14 मई को भारतीय जैन मिलन का क्षेत्रीय सम्मेलन जैन तीर्थ सांवलिया पारसनाथ करगुवां जी के आचार्य विद्यासागर सभागार में संपन्न होने जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़ ,दिल्ली, मेरठ आदि से लगभग 150 प्रतिनिधि भाग लेने पहुंच रहे हैं। इस सम्मेलन में भारतीय जैन मिलन के सत्वेषू मैत्री के उद्देश्य को सफल करने के लिए कार्य योजना भी बनाई जाएगी। बैठक में भारतीय जैन मिलन झांसी की सभी शाखाओं के अध्यक्ष व मंत्री शामिल रहे जैन मिलन अरिहंत, महिला जैन मिलन विद्यापूर्ण,जैन मिलन आदर्श शाखा के पदाधिकारियों ने अपने प्रेरक सुझाव दिए ।इस अवसर पर जैन मिलन के वरिष्ठ समाजसेवियों को सम्मानित करने का भी संकल्प लिया गया। बैठक में सर्वश्री डा.विनय जैन, सुभाष जैन सत्यराज,निवर्तमान अध्यक्ष रविंद्र जैन रेलवे, कोषाध्यक्ष दीपक जैन सीए, मुकेश जैन वीडियो, ज्ञानेंद्र जैन, वीरांगना श्रीमती साधना जैन श्रीमती अंजू जैन श्रीमती अनीता जैन श्रीमती मीरा जैन श्रीमती एकता जैन श्रीमती अंकिता जैन आदि शामिल रहे। बैठक का संचालन वीर वृजेन्द्र जैन मोदी ने एवं आभार ज्ञापन दीपक जैन सीए ने किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here