झांसी। शुक्रवार को भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आयोजित होने वाले संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष का भूमि पूजन कार्यक्रम विधि विधान के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रान्त समेत तमाम पदाधिकारी व महानगर के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।यह संघ शिक्षा वर्ग 22 मई से शुरू होकर 12 जून तक संचालित होगा। भूमि पूजन में प्रांत प्रचारक श्रीराम, सह प्रांत प्रचारक रमेश,प्रांत कार्यवाह अनिल, विभाग प्रचारक अखंड, सह विभाग कार्यवाह धर्मेंद्र, महानगर प्रचारक सक्षम, महानगर कार्यवाह मुकुल पस्तोर, सांसद अनुराग शर्मा, ब्रजेन्द्र,जयपाल, जितेंद्र, सौरव, राहुल, वासु, रामकेश,कार्तिक,संदीप,उपेंद्र व हरि ओम आदि सैकड़ों स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





