
झांसी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत झांसी तहसील सभागार में सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट के साथ संवाद स्थापित करते हुए शांतिपूर्ण निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन संपन्न कराए जाने हेतु पाठ पढ़ाया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2023 को सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट को दिये गये दायित्वों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों का भ्रमण दो दिवस में करना सुनिश्चित कर लें। भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों पर समुचित व्यवस्थाएँ जैसे पेयजल, विद्युत, फर्नीचर इत्यादि है या नहीं, मतदेय स्थल तक एप्रोज रोड , छोटे वाहन एवं बड़े वाहन पहुंचने की व्यवस्था है या नहीं। यदि कोई कमी पायी जाती है तो उच्च अधिकारियों को बताते हुए तत्काल कन्ट्रोल रूम को अवगत करायें ताकि अच्छे समय से ठीक कराया जा सके एवं उसके बाद एक बार स्वयं स्थलीय सत्यापन कर लें। जिससे मतदान के दिन किसी समस्या का सामना न करना पड़े। तहसील झांसी सभागार में सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट से संवाद स्थापित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भ्रमण के समय मतदेय स्थल की संवेदनशीलता का आंकलन कर लें। यदि मतदेय स्थल संवेदनशील/अति संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील प्लस है श्रेणी में है तो अवश्य जानकारी दें ताकि पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाना सुनिश्चित किया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि मतदान पार्टी के प्रस्थान के दिन सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट समय से पार्टी रवानगी स्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित करें साथ ही उनके सभी मतदेय स्थलो के मतदान कर्मचारी उपस्थित रहें। मतदान पार्टी के कर्मचारियों द्वारा सभी सामग्री लेने के उपरान्त उनसे मिलकर यह सुनिश्चित कर लें कि उन्होंने मतदान सामग्री प्राप्त कर ली है। इसके साथ ही सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित कर लें कि उनकी सभी पोलिंग पार्टी सामग्री एवं पुलिस बल के साथ निर्धारित वाहनों में मतदेय स्थल को रवाना हो गये हैं। सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट मतदान से पूर्व (07ः00 बजे से पूर्व) एक बार अपने-अपने मतदेय स्थलों पर अपनी पोलिंग पार्टी की उपस्थिति सुनिश्चित कर लें तथा मतदान पार्टी मतदान कराने हेतु तैयार है तथा समय से मतदान प्रारम्भ कराया जाये तथा इसकी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दे। सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट हर दो घण्टे के बाद अपने सेक्टर व जोन में भ्रमण करें एवं डाले गये मतो की सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दें तथा मतदान केन्द्रों/स्थलों का पर्याप्त भ्रमण करें जिससे मतदान स्थलों पर शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान स्थलों का कम से कम 03 बार भ्रमण अवश्य करें। प्रत्येक भ्रमण के समय व पीठासीन अधिकारी की डायरी का भी अवलोकन करें और देखें कि पीठासीन अधिकारियों द्वारा प्रति 02 घण्टे पर मतदान में डाले गये मतो की संख्या दर्ज की जा रही है या नहीं एवं सुसंगत घटनाओं का उल्लेख डायरी में किया जा रहा है या नही। डायरी के निरीक्षण के समय डायरी पर सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट अपने हस्ताक्षर करेंगे। यदि कोई उल्लेखनीय तथ्य हो तो उसका भी उल्लेख करेगें। सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के दिन से मतदान प्रक्रिया की समाप्ति तक अपने सेक्टर में स्वतंत्र एवं निर्भय होकर मतदान हेतु उत्तरदायी रहेंगे। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट मतदान समाप्ति के पश्चात् मतदान सकुशल सम्पन्न होने की सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को देंगे। इसके बाद अपनी सभी पोलिंग पार्टियों को मत पेटिका/ईवीएम एवं अन्य सामग्री सहित निर्धारित वाहनों में बैठाकर रवाना करेंगे। सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट मतदान पेटिका/ईवीएम एवं अन्य सामग्री जमा कराने के उपरान्त उसकी सूचना अपने-अपने आरओ को देगे। तदपश्चात् अपने आरओ की अनुमति के बाद ही स्थल छोड़ेगे। सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बात करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने कहा थी पीठासीन अधिकारी की हैंडबुक का अवश्य अध्ययन कर लें, इसके अतिरिक्त ईवीएम के संचालन की भी जानकारी प्राप्त कर लें ताकि निर्वाचन सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके। बैठक में अनुपस्थित अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बड़ागांव का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण दिए जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि निर्वाचन में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी, कोई भी गलती, लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही होगी। बैठक के दौरान एडीएम प्रशासन ए के सिंह उप जिलाधिकारी सदर सुश्री निधि बंसल, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह, प्रशिक्षु आईएएस शाहिद अहमद, सहित सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






