झांसी। टोडीफतेहपुर थाना क्षेत्रांतर्गत सुबह सुबह किसी बात को लेकर एक ग्रामीण ने घर में घुसकर पति पत्नी पर तलवार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। सुबह सुबह हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इधर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच कर पूछताछ शुरू कर दी है। वही घटना का कारण पुलिस पूछताछ के बाद ही स्पष्ट होगा।जानकारी के मुताबिक टोडीफतेहपुर के ग्राम कुटोरा निवासी पुष्पेंद्र का आज सुबह गांव के 65 वर्षीय अधेड़ से दुग्ध देकर लौटते समय किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद अधेड़ कुछ देर बाद पुष्पेंद्र के घर तलवार लेकर पहुंचा और उस पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने आई पुष्पेंद्र की पत्नी संगीता पर भी हमला कर दिया। इस हमले में पुष्पेंद्र और उसकी पत्नी संगीता घायल हो गए जिनकी मौत हो गई। इधर घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्यवाही करते हुए आरोपी हमलावर अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे घटना को लेकर पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






