झांसी। श्री श्री 1008 माता माहेश्वरी देवी मंदिर सेवा समिति, डा. दयासागर कम्पाउण्ड, मानिक चौक, झॉसी की नवरात्र पूजन हेतु एक बैठक, समिति के विजय खन्ना तथा अरविन्द अग्रवाल के संरक्षण तथा संजीव जैन की अध्यक्षता में आहुत कर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष नवरात्र पूजन के विशेष महत्व को देखते हुये मातारानी के दर्शन हेतु मंदिर के पट प्रातः 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगातार खोले जायेगें तथा नवरात्रि तक प्रत्येक दिवस में भजन, कीर्तन, सुन्दर काण्ड आदि कार्यक्रम तथा अन्तिम दिन भव्य स्तर पर भंडारा कराया जायेगा। बैठक में आलोक अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, चतुर सिंह यादव, धर्मेन्द्र अग्रवाल, रवि, विकास, मुन्ना सोनी, डालचन्द, मोहनीश रानू, अभिमन्यू, कृष्ण कुमार साहू भी उपस्थित रहे। मीटिंग का संचालन आलोक सेठ द्वारा किया गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


