Home उत्तर प्रदेश रैली के माध्यम से किया साफ सफाई के प्रति जागरूक

रैली के माध्यम से किया साफ सफाई के प्रति जागरूक

28
0

झांसी। शनिवार को ही बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का भी शुभारंभ किया गया ‌। विश्व विद्यालय एकीकरण शिविर में एलएलबी की छात्रा रचना राजा परमार ने बताया कि रैली में स्वच्छ रखो अपना परिवेश, जिससे स्वच्छ रहेगा देश,जब करेंगे हम सफाई, तभी स्वच्छता दिखेगी भाई,अपने घर में साफ़ सफाई रखो, आसपास अच्छा माहौल रखो,साफ़ सफाई का अभियान चला है, क्या आपने इसमें योगदान दिया है.अगर नहीं रखोगे आज अपने परिवेश कोसाफ़, नहीं करेगी आने वाली पीढ़ी माफ़,गंदगी फैलाना बंद करो, स्वच्छता रखना शुरू करो.जब करोगे तन मन की सफाई, बच्चो तभी करोगे अच्छी पढाई जैसे स्लोगनों के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया है। इस अवसर पर नमन नामदेव, मुस्कान परिहार, सिद्धान्त,अवनीश, अखिलेश, संजय कुमार, आयुष्मान शर्मा,हनी पस्तोर, अंकित यादव आदि छात्र छात्राएं शामिल रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here