Home उत्तर प्रदेश सीनियर डी सी एम को झांसी के पर्यटन स्थलों की फोटो भेंट...

सीनियर डी सी एम को झांसी के पर्यटन स्थलों की फोटो भेंट की रेलवे स्टेशन पर मिलेगी झांसी के पर्यटन स्थलों की जानकारी : डॉ. प्रदीप तिवारी

19
0

झांसी। झांसी के पूर्व मंडलायुक्त डॉ अजय शंकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में बुन्देलखण्ड के विकास हेतु गठित समितियों में से एक बुन्देलखण्ड पर्यटन विकास एवं पुरातत्व संरक्षण समिति के अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, उत्तर मध्य रेलवे के सदस्य डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी ने आज क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी डॉ कीर्ति एवं निवर्तमान क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ. एस के दुबे के साथ वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी से भेंट करके झांसी के आसपास के पुरातात्विक, ऐतिहासिक एवं धार्मिक पर्यटन स्थलों की फोटो भेंट करते हुए कहा कि अब पर्यटकों को रेलवे स्टेशन पर ही झांसी के पुरातात्विक ,ऐतिहासिक एवं धार्मिक पर्यटन स्थलों की जानकारी फोटो के माध्यम से हो सकेगी , उन्होंने कहा कि इस फोटो के माध्यम से झांसी के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी किया जाएगा । जिससे देशी विदेशी पर्यटकों को स्थानीय स्थलों को घूमने में आसानी होंगी।वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक ने कहा कि बुन्देलखण्ड वासियों के लिए पर्यटन आय का बहुत बड़ा साधन बन सकता है । उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के उदघाटन के अवसर पर यहां के किलों एवं अन्य ऐतिहासिक इमारतों को संरक्षित करके उनका प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया था जिसके सकारात्मक परिणाम शीघ्र ही हम सबके सामने होंगे। पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से इसका लाभ मिलेगा इस अवसर पर पर्यटन विशेषज्ञ राहुल मिश्रा, सोम तिवारी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here