Home उत्तर प्रदेश पत्रकार की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को नही रोक रहा...

पत्रकार की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को नही रोक रहा प्रशासन

23
0

झांसी। देश के चौथे स्तम्भ की जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा प्रशासन साधे है चुप्पी यौगी सरकार की छवी घूमिल कर रहे है भू मिफिया 4 दिन से दर-दर भटक रहा पत्रकार झांसी जिले के आला अधिकारियों से भी नहीं मिला न्याय का आश्वासन आखिरकार पूरी तरह से भू-माफिया ने अपने कब्जे में ले लिया जमीन का वह टुकड़ा ।,झाँसी जिले की तहसील गरौठा के कस्बा ऐरच मे देश के चौथे स्तम्भ पत्रकार की जमीन पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा लगभग 4 दिन से चल रहा है काम और प्रशासन मूक दर्शक बना देख रहा है। बताया जा रहा है की पत्रकार की जमीन शामिल खाते की है। लेकिन भू माफिया अपनी ज़मीन के साथ पत्रकार की ज़मीन पर भी कब्जा कर रहा है। ये सब खेल प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा है। पर प्रशासन पूरी तरह से आंखे बन्द किये हुये हैं। जब पत्रकार पुलिस स्टेशन गया तो 5 घण्टे पुलिस उसे बैठाले रही और भू माफिया जमीन पर कब्जा करता रहा। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का चाबुक लगातार भू माफियाओं और अवैध कब्जाधारको पर चल रहा है इसके बावजूद भी आखिरकार क्यों झांसी जिले के एरच में एक पत्रकार को न्याय पाने के लिए दर-दर भटकना पड़ा क्यों प्रशासन ने पत्रकार की बात नहीं सुनी जबकि पत्रकार अपने सारे दस्तावेज लेकर आला अधिकारियों के चक्कर काटता रहा लेकिन उसकी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हुई आखिरकार क्या मजबूरी थी प्रशासन की की एक भूमाफिया को शाय देता रहा प्रशासन जबकि उसकी यह जमीन का मामला एसडीएम कोर्ट में भी चल रहा थाइस पूरे प्रकरण में एक सवाल यह खड़ा होता है कि अगर एक पत्रकार को ही न्याय पाने के लिए दर-दर भटकना पढ़े और प्रशासन का साथ ना मिले तो ऐसे में आम जनता का क्या हाल होता होगा अब यह देखने वाली बात होगी कि इस पत्रकार को न्याय मिल पाता है या नहीं या जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े होते हैं क्योंकि झांसी जिले के सारे आला अधिकारियों की चौखट पर दस्तक दे चुका है पत्रकार फिर भी न्याय के लिए तरस रहा है इस पूरे प्रकरण को 4 दिन बीत गए हैं और पत्रकार की जमीन पर पूरी तरह से उक्त भू माफिया ने कब्जा कर लिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here