Home उत्तर प्रदेश हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय भक्त कर्माबाई जयंती उत्सव

हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय भक्त कर्माबाई जयंती उत्सव

29
0

झाँसी। जिले में भक्त शिरोमणी मां कर्मा बाई की जयंती सोमवार को धूमधाम से मनाई गई। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में गाजे बाजे, ढोल नगाड़ों के बीच शोभायात्रा निकाली गई जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। शहर में निकली शोभायात्रा में भगवान श्री कृष्ण और भक्त कर्माबाई का स्वरूप केंद्र बिंदु रहा। लोगों ने जगह जगह पर यात्रा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र साहू तथा संचालन बबलू साहू ने किया।शहर के बड़ागांव गेट स्थित साहू समाज के श्रीरामजानकी मंदिर परिसर मे भक्त कर्माबाई जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय धार्मिक व समाजिक कार्यक्रम साहू समाज के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र साहू की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। पार्थिव शिवलिंग निर्माण के साथ मंदिर परिसर में हवन पूजन, श्रीराम दरबार को स्वर्ण मुकुट व 56 भोग अर्पित किये गये। शनिवार को भक्त कर्माबाई जयंती के अवसर पर मंदिर से विशाल शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए निकली। मां कर्मा बाई, श्री राधाकृष्ण, श्रीरामचंद्र, श्री हनुमान जी, भगवान शिव, झाँसी की रानी सहित अनेकों देवताओं के स्वरूपों ने घोड़ों, बग्गियो पर सवार होकर शोभायात्रा का आकर्षण बढ़ाया। युवा हाथों में ध्वज पताका लेकर आगे आगे चल रहे थे। डीजे पर बज रहे गानों की धुन पर युवाओं के पैर थिरकने से रोके नहीं रुक रहे थे। विभिन्न समाजसेवी संगठनों व स्वजातीय बंधुओं ने शोभायात्रा का स्वागत कर श्रद्धालुओं को जलपान कराया। शोभायात्रा साहू समाज मंदिर से प्रारम्भ होकर मुरली मनोहर मंदिर, बड़ा बाजार, गांधी रोड़, सुभाष गंज, रानी महल, मानिक चौक, शहर कोतवाली, गन्धीगर का टपरा, विसाती बाजार, बड़ा बाजार होते हुए साहू समाज के मंदिर पर सम्पन्न हुई। तत्पश्चात मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जहाँ पर हजारों की संख्या में उमड़े भक्तगणों ने प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र साहू ने समाज की एकजुटता पर बल दिया। उन्होंने युवाओं से शिक्षित होकर समाज हित में कार्य करने का आवहान किया। वहीं स्टेशन रोड़ स्थित कर्माबाई चौक पर जिला साहू समाज कमेटी के पदाधिकारियों ने भगवान श्री कृष्ण व भक्त कर्माबाई की मूर्ती पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर राहगीरों को खिचड़ी भोज का वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक कैलाश साहू, डॉ. सतीश कोटिया, डॉ. शशाँक कोटिया, व्यापारी नेता संतोष साहू, राजेश बगत्या, केसी साहू, तरुण जिजोरिया, पूर्व पार्षद आनंद साहू, आयुष साहू पत्रकार, प्रभुदयाल साहू, धर्मेंद्र साहू चीकू, परमेन्द्र साहू, पारस साहू, राहुल साहू समाजसेवी, आकाश साहू, संजय साहू, सागर साहू, राधे साहू, रामकुमार साहू, हरिशंकर जिजोरिया, मनोज, अशोक साहू, पप्पू, संजीव साहू, संजय साहू, नीरज साहू, हरभजन साहू, सुनील साहू, रामसेवक साहू, नरेंद्र साहू, डॉक्टर एसके साहू, आनंद साहू, घनश्याम साहू, ममता लश्करी, राममूर्ती, कुसुम, लता, सुषमा, संगीता, अंकिता, मंजू, गीता, रानी, रीना, पुष्पा सहित हजारों की संख्या में साहू समाज मौजूद रहा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here