Home उत्तर प्रदेश झांसी के मऊरानीपुर में चोरों का आतंक,चोरों ने सूने घर को बनाया...

झांसी के मऊरानीपुर में चोरों का आतंक,चोरों ने सूने घर को बनाया निशाना, पुलिस को चुनौती पर चुनौती दे रहे चोर

20
0

झांसी । मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक चरम पर बना हुआ है। जहां चोर बड़ी ही आसानी से कहीं ना कहीं चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग निकलते हैं। और पुलिस हाथ पर हाथ रखकर मूकदर्शक बनकर बैठी रहती है। वही कयास लगाए जा रहे हैं कि चोर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। जहां एक बार फिर चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों के सोने चांदी के आभूषण सहित नदी पर हाथ साफ कर दिया है। वही पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला परवारी पुरा निवासी गौरी शंकर पुत्र कुंजीलाल ने बताया कि वह विगत 6 मार्च को अपने परिवार सहित अपने पैतृक गांव वीरा गया हुआ था। तथा जब विगत दिवस घर लौटा तब उसने घर के दरवाजे पर लगे तालो को टूटा हुआ देखा। जहां घर में सारा सामान फैला पड़ा हुआ था। तथा चोरों द्वारा सोने चांदी के आभूषण जिसकी कीमत लगभग 3 से चार लाख बताई जा रही है। वही पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को सूचना देकर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कार्यवाही में जुट गई है। नगर में घट रही लगातार चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। वही पुलिस के होते हुए भी लोग अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। तथा चोरों द्वारा लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही के साथ ठोस कदम ना उठाए जाने की वजह से चोरों के हौसले बुलंद बने हुए हैं।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here