Home उत्तर प्रदेश 50 दिन से घर से भागा युवक घायल अवस्था में मिला परिजनों...

50 दिन से घर से भागा युवक घायल अवस्था में मिला परिजनों ने सूदखोरों पर जताई घटना की आशंका, पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

23
0

झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत 50 दिन पूर्व घर से भागा युवक मेडिकल कॉलेज में घायल अवस्था में पड़ा मिला। परिजन सूदखोरों पर घटना को अंजाम देने का लगा रहे आरोप। फिलहाल सीपरी पुलिस को सूचना मिलने के चोबीस घंटे बाद भी अभी तक युवक से कोई पूछताछ नही की गई है।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार के आदर्श नगर निवासी दयाराम पमलानी ने डेढ़ माह पूर्व थाना सीपरी बाजार सहित एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देते हुए बताया था की उसका नरेंद्र उर्फ निक्की पमलानी सूदखोरों के चंगुल में फस गया और सूदखोरों ने उससे जबरन मकान की रजिस्ट्री करा ली है। इसके बाद से उसके पुत्र का कोई पता नहीं चला। उसने पुलिस से पुत्र को खोज निकालने की मांग करते हुए सूदखोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। परिजनों का आरोप है की सीपरी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। बल्कि पुलिस सूदखोरों का सहयोग कर रही है। दयाराम पमलानी ने बताया की गत रोज उनके मोबाइल पर फोन आया की उनका पुत्र घायल अवस्था में मेडिकल कोलेज में पड़ा है। इस सूचना पर जब वह मेडिकल कोलेज पहुंचे तो पुत्र के एक हाथ ओर पैर की हड्डी टूटी थी। पूछताछ करने पर बताया की एक्सिडेंट हुआ है। जबकि उसके पिता और परिजनों का आरोप है की सूदखोरों ने उसके मकान को हड़पने के लिए पुत्र के साथ अप्रिय घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है की पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई पूछताछ नही की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here