झांसी। उधारी का रूपया लेने के लिए पहले तो दबंगों ने सोने की चैन छीन ली। जब कर्जदार ने उसका रुपया दे दिया तो दबंगों ने चैन देने से इंकार करते हुए उसे धमकी देकर भगा दिया।जानकारी के मुताबिक पंचवती कॉलोनी निवासी विवेक कुशवाह अपने साथी गिरनेश सिंह के साथ आज शाम को बाइक से सीपरी थाना क्षेत्र स्थित पाडरी गांव जा रहा था। तभी गांव के पास दो दबंगों ने उसे रोक लिया और उसके साथी से दो हजार रुपया उधारी के मांगने लगे और विवेक के गले से सोने की चैन छीन कर बोले पहले पैसे ले आओ और चैन ले जाना। विवेक ने आरोप लगाया है की वह अपने घर जाकर उनके दो हजार रुपया लेकर उन्हे वापस किए और अपनी चैन मांगी तो दोनो ने उसे कहा की अब चैन नही मिलेगी और अगर शिकायत की तो तुम्हारी हत्या करवा देंगे। सीपरी बाजार पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






