झांसी। 60 हजार रुपया कर्ज के जमानत तौर पर रखी बैंक चैक में हेराफेरी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है।थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के हजर याना मोहल्ला निवासी राहुल सिंह ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया की उसने जरूरी कार्य से सीपरी बाजार निवासी युवक ने साठ हजार रूपया उधार लिया था। जिसकी नोटरी पर लिखा पढ़ी हुई थी और उसके बदले में जमानत तौर पर उसने अपनी तीन बैंक की चैक दी थी। लेकिन जिस युवक से उसने पैसा लिया था उसे पूरा वापस लौटा दिया। इसके बाद सूदखोर की नियत खराब हो गई और उसकी चैक किसी ओर को देकर फर्जी तरीके से चैक में लाखो की रकम भर कर पीड़ित से अवैध रूप से चार लाख रूपयो की मांग की जा रही है। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच के आदेश दिए है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






