झांसी। बड़ागांव गेट बाहर मैरी रोड पड़ी जमीन को लेकर शोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में तरह तरह के आरोपों के बाद उन आरोपों का खंडन करते हुए जमीन कारोबारी संजय वर्मा ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा की वह जिस जमीन उनके पिता ने खरीदी थी और 35 साल पुराने दस्तावेज है और उनके पास लेखपाल तहसील दार सहित सभी राजस्व अधिकारियों की रिपोर्ट है। उन्होंने आरोप लगाया है की विपक्षी का प्लाट उनकी जमीन की पीछे पड़ा हुआ है। जिस पर उन्होंने कोई निर्माण कार्य नही किया। विपक्षी मनगढ़ंत आरोप लगाकर वीडियो वायरल कर दबाव बना रहे की या तो उन्हे आगे की जमीन मिल जाए या फिर उनके द्वारा की जा रही अवैध रूपयो की मांग की पूरी हो जाए। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करा ली जाए। उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






