Home उत्तर प्रदेश राष्ट्रभक्त संगठन ने निकाली राष्ट्र रक्षा संकल्प यात्रा

राष्ट्रभक्त संगठन ने निकाली राष्ट्र रक्षा संकल्प यात्रा

18
0

झाँसी। राष्ट्रभक्त संगठन के तत्वाधान में राष्ट्र रक्षा संकल्प यात्रा का आयोजन महानगर में किया गया। लक्ष्मी व्यायाम मंदिर इंटर कॉलेज से शुरु हुई यात्रा विभिन्न मार्गों से होकर इलाइट चौराहा पर सम्पन्न हुई। रविवार को राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने राष्ट्र रक्षा संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में पैदल एवं सैकड़ों की संख्या में बाइकों पर कार्यकर्ताचल रहे थे कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति जयकारों का उद्धघोष कर समस्त नागरिकों में जोश भरने का कार्य किया। यात्रा खंडेराव गेट से होकर पुरानी तहसील, जीवन शाह मार्ग से इलाईट चौराहा पहुंची, जहाँ राष्ट्रभक्तों ने सदैव भारत माता की सेवा में तत्पर रहने, देश में होने वाले आतंकी हमलों व देश विरोधी घटनाओं का विरोध करने, स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने तथा धर्मांतरण व लव जिहाद जैसी गंभीर घटनाओं का विरोध कर सदैव जनहित में कार्य करने की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर आरके दुबे, सर्वेश पटेल, अर्पित शर्मा, दिनेश कुशवाहा, ध्रुव कुशवाहा, शिवम, मोनू, अमर, आकाश, नितिन, यीशु, दीपक, दिनेश, अभिषेक सहित समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here