झांसी। खाने पीने की सामग्री में मिलावटी का खेल तो शुरू से ही चल रहा है। लेकिन बड़ी बड़ी कंपनियों के ब्रांडेड खाने पीने की सामग्री पूरी की पूरी नकली हो इनू, मैगी जैसे खाने के आइटम में सर्फ हो तो उसे जहर की कहा जायेगा। यह सब सामग्री झांसी के बड़े बड़े व्यापारी द्वारा झांसी की जनता को परोसी जा रही है, जिससे लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है और जिम्मेदार जिला प्रशासन मौन बना हुआ है। इसका खुलासा नकली माल बेचने वाले व्यापारी के पकड़े गए गुर्गे ने किया। मामला चार दिन पूर्व रक्सा क्षेत्र में एक लोडिंग गाड़ी चालक ऋषभ अग्रवाल द्वारा छोटे छोटे व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर पहुंच कर खाने पीने की सामग्री पूर्व की तरह देने पहुंचा। तभी अन्य व्यापारियों को कुछ शक हुआ तो उन्होंने पहले गैस एसिडिटी दूर भगाने वाले इनु का पैकेट खोल कर उसे गिलास में डाला तो वह सर्फ का झाग बन गया। यह नजारा देख व्यापारियों का मूड ठनक गया और सभी ने अपने अपने मोबाइल से उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इनु के बाद खाने की सामग्री मैग्गी में भी उसी प्रकार की मिलावट निकली और इस प्रकार व्यापारियों ने कई समान चैक किए लेकिन सभी में मिलावट में थी। किसी में सर्फ तो किसी में रंग मिला हुआ था। पकड़े गए गुर्गे ने बताया की वह शहर में स्थित बड़े व्यापारी आशीष कंफक्शनरी ओर जय ट्रेडर्स से माल खरीदता है। कम लागत में ज्यादा रुपए कमाने के लिए यह व्यापारी अपने गुर्गों को देहात क्षेत्रों में भेज कर छोटी छोटी दुकानों नकली मिलावटी समान की बिक्री कराकर आम जन के जीवन से खिलबाड़ किया जा रहा है। चार दिन से यह वीडियो शोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा ओर जिम्मेदार जिला प्रशासन मौन बना हुआ है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा







