Home उत्तर प्रदेश निखरा उर्फ शानू की डायरी में बंद सट्टा कारोबारी अखिल सेठ...

निखरा उर्फ शानू की डायरी में बंद सट्टा कारोबारी अखिल सेठ और नीरज से दुबई तक के राज

24
0

झांसी। नोएडा में 6 फरवरी को पकड़े गए अंतराष्ट्रीय ऑन लाइन सट्टा कारोबार में झांसी के युवकों के बाद इस काले कारोबार की परत दर परत खुलती जा रही है। सट्टा माफियाओं के पास बरामद हुई थार गाड़ी दुबई से झांसी और झांसी से पूरे देश में कारोबार चलाने वाला अखिल सेठ और नीरज गोशवामी तथा अंसाफ खान का नाम सामने आया था। फिलहाल नोएडा पुलिस ने इन्हे आरोपी नही बनाया। जबकि इस कारोबार के मुख्य सरगना यही है। नीरज गोशवामी ओर अखिल सेठ का गाड़ी कपिल निखरा उर्फ शानू दोनो का लेखा जोखा अपनी डायरी में रखता था। कपिल निखरा की डायरी में इन दोनो माफियाओं का दुबई से पूरे देश में फैले इस सट्टे के कारोबार के सारे तार छुपे हुए है। फिलहाल नोएडा पुलिस की कार्यवाही के बाद यह सब भूमिगत हो गए। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है, की झांसी से दुबई का लगातार टूर करने वाले इन माफियाओं पर अब तक किसी की नजर नहीं पड़ी। इस कारोबार का मास्टर माइंड अखिल सेठ छोटी छोटी फड़े शहर के व्यापारी एक कुर्ता पजामा व्यापारी और गुसाई पुरा के एक बब्बू व्यापारी को दिए थे। यह दोनो व्यापारी आज भी इस कारोबार को चला रहे है। अखिल सेठ खुद को बचाने के लिए राजनेतिक पार्टियों के कार्यक्रमों में भी लाखो का चंदा देकर कई पार्टियों में शामिल हो जाता है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here