Home Uncategorized मंडलायुक्त द्वारा की गई कर-करेत्तर, राजस्व वसूली, विकासकार्यों एवं कानून व्यवस्था की...

मंडलायुक्त द्वारा की गई कर-करेत्तर, राजस्व वसूली, विकासकार्यों एवं कानून व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा बैठक

24
0

झाँसी । आज मंडलायुक्त झाँसी डॉ0 आदर्श सिंह की अध्यक्षता में झाँसी मण्डल के कर-करेत्तर राजस्व वसूली, विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई। सर्वप्रथम कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान आयुक्त महोदय ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने मासिक लक्ष्य को प्रत्येक माह शत प्रतिशत पूर्ण करें, जिससे वसूली संबंधी वार्षिक लक्ष्य भी निर्धारित समय अवधि के भीतर पूर्ण हो सकें। उन्होंने वाणिज्य कर विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि विभाग के तहत वसूली की निरंतर निगरानी की जाए, साथ ही ऐसे अमीन जिनकी वसूली 50 प्रतिशत से कम पाई जाती है उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाए। राजस्व विभाग के अंतर्गत ऊर्जा विभाग की समीक्षा के दौरान प्रगति कम होने पर आयुक्त महोदय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधीक्षण अभियंता विधुत को चेतावनी दी कि वसूली में प्रगति लाएं। विकास कार्यों की समीक्षा के अंतर्गत आयुक्त द्वारा भूजल संरक्षण विभाग, सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, चिकित्सा विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पेयजल मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, राज्य औद्योगिक मिशन, सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग,समाज कल्याण विभाग अन्य विभागों के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त ने विकास कार्यों के क्रियान्वयन में झांसी मंडल को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर समस्त मंडलीय अधिकारियों को बधाई दी। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत झांसी जनपद में निवेशकों द्वारा हस्ताक्षर किए गए एमओयू की स्थिति की निरंतर समीक्षा की जाए, साथ ही संबंधित विभागों द्वारा निवेशकों को अपेक्षित सहयोग भी प्रदान किया जाए। निराश्रित गोवंश की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए गौशालाओं में संरक्षित गोवंश हेतु पीने के पानी एवं गर्मी से बचाव हेतु अन्य आवश्यक तैयारियां अभी से पूर्ण कर ली जाए जिससे गर्मियों में गौवंश को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान आयुक्त आयुक्त ने कहा कि उत्तम गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं लोगों तक पहुंचाना मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शुमार है इसलिए झांसी मंडल के पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने हेतु अभियान के माध्यम से पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये जाएं, जिससे कोई भी जरूरतमन्द व्यक्ति आवश्यकता के समय इस महत्वपूर्ण योजना के लाभ से वंचित ना रह सके। सामुदायिक शौचालय के निर्माण की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य शीघ्रता के साथ पूर्ण कराया जाए। पंचायती राज विभाग की समीक्षा के अंतर्गत ऑपरेशन कायाकल्प के तहत आयुक्त महोदय ने उपनिदेशक पंचायती राज विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी ग्रीष्मकालीन समय को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में लगे निष्क्रिय हैंडपम्पों की क्रियाशीलता का सर्वे कराकर ग्राम प्रधानों से इस प्रकार का प्रमाण पत्र प्राप्त करें कि उनके ग्राम में एक भी हैंडपंप खराब स्थिति में नहीं है। अमृत योजना की समीक्षा के अंतर्गत मंडला एक महोदय ने जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग के अंतर्गत सड़कों पर पाइप लाइन बिछाने के उपरांत खोदी गई सड़कों का समुचित प्रबंधन कराएं, जिससे पाइप लाइन बिछाने के बाद स्थानीय निवासियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो सके, इस कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता होने पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के अंतर्गत आयुक्त महोदय ने अपने निर्देशन में कहा कि शासन महिलाओं के कल्याण एवं उन्मुखीकरण के लिए पूर्ण रूप से तत्पर है इस हेतु मंडल के तीनों जनपदों के विकास भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं थानों पर प्रेरणा कैंटीन की स्थापना की जाए, जिनका संचालन समूह की महिलाओं द्वारा ही किया जाना चाहिए। समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत पेंशन योजना की समीक्षा के अंतर्गत मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृद्धावस्था पेंशन दिव्यांग पेंशन एवं निराश्रित महिला पेंशन कि जो भी आवेदन उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी के स्तर पर लंबित हैं, उनका चिन्हांकन के शीघ्रता के साथ निस्तारण कराया जाए। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने निर्देश दिए कि महिलाओं, अनुसूचित जाति एवं बाल अपराध के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कराई जाए। मण्डलीय समीक्षा में पुलिस उप महा निरीक्षक जोगिन्दर कुमार, अपर आयुक्त प्रशासन ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, संयुक्त विकास आयुक्त श्रीमती मिथिलेश सचान, जिलाधिकारी झाँसी रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी जालौन श्रीमती चाँदनी सिंह, जिलाधिकारी ललितपुर आलोक सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी जालौन, अपर जिलाधिकारी ललितपुर गुलशन कुमार, पुलिस अधीक्षक झाँसी, जालौन एवं ललितपुर, मुख्य विकास अधिकारी झाँसी जुनैद अहमद, मुख्य विकास अधिकारी जालौन, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या विभाग एस0एन0 त्रिपाठी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here