Home उत्तर प्रदेश नए कानून की जानकारियों के साथ जागरूकता के लिए आयोजित हुई गोष्ठी

नए कानून की जानकारियों के साथ जागरूकता के लिए आयोजित हुई गोष्ठी

24
0

झांसी। भारत के नए कानून बीएनएस की जानकारियों को आमजन तक पहुंचाने ओर पुलिस कर्मियों को जानकारी देने के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया।शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झाँसी बी.बी.जी.टी.एस. मूर्ति द्वारा जनपद में नये कानूनों के संबंध में पुलिस कर्मियों, छात्र-छात्राओं, अध्यापकगण एवं महिलाओं को जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम पं0 दीनदयाल सभागार एवं थाना प्रेमनगर क्षेत्रांतर्गत सेंट उमर इंटर कॉलेज, झाँसी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा नये आपराधिक कानूनों — भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita) तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम (Bharatiya Sakshya Adhiniyam) — के प्रमुख प्रावधानों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मियों को बताया गया कि नये कानूनों में जांच प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, त्वरित एवं पीड़ित-केंद्रित बनाया गया है। अपराध की सूचना दर्ज करने, डिजिटल साक्ष्य के उपयोग तथा महिला एवं बच्चों से संबंधित मामलों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के प्रावधानों पर विशेष बल दिया गया। इसी क्रम में अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राओं को भी नये कानूनों के तहत उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया गया, ताकि वे कानून के प्रति जागरूक नागरिक बन सकें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा, सभी को ये भी सुझाव दिया गया कि वे सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों पर अफवाहों से बचें और केवल सत्यापित जानकारी ही साझा करें। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस कर्मियों को विधिक जानकारी से सशक्त बनाना एवं समाज में विधिक जागरूकता को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में अधिवक्तागण, अध्यापकगण, पुलिस अधिकारी/कर्मी एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here