Home उत्तर प्रदेश पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की करा दी हत्या, हत्या...

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की करा दी हत्या, हत्या की हादसा बताने के लिए खेत से शव को सड़क पर फैंका

25
0

झांसी। दो फरवरी को मोठ के ग्राम कुम्हारार में ओवर ब्रिज के पास मिली धनीराम कुशवाह की लाश का मामला पहले हादसा समझा जा रहा था। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा होने पर पुलिस ने अपनी इन्वेस्टिगेशन तेज करते हुए छानबीन शुरू की। पुलिस की छानबीन में प्रकाश में आया की धनीराम की मौत सड़क हादसा नही बल्कि गला दबा कर हत्या करने से हुई ओर उसकी हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई थी। पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया है।गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी राजेश एस ने बताया की दो फरवरी को मोठ थाना क्षेत्र ओवर ब्रिज के पास धनीराम कुशवाह की लाश मिली थी। इसे सड़क हादसा बताकर परिजन कोई तहरीर नहीं दे रहे थे। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ की धनीराम की गला दबा कर हत्या की गई है। इस पर उन्होंने मोठ थाना प्रभारी निरीक्षक को विवेचना कर हत्याकांड का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देशन पर मोठ थाना प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता और उनकी टीम ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए शक के आधार पर उसकी पत्नी बबिता उर्फ सुमन से गहराई से पूछताछ की। इस उसकी पत्नी ने बताया की धनीराम उसे आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित करता था। धनीराम की प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह बात अपने पुराने मित्र बलवान कुशवाह को बताई। बलवान ने बबिता के साथ मिलकर योजना बद्ध तरीके से एक फरवरी की रात जब धनीराम खेत की रखवाली कर रहा था तभी बलवाल अपने साथी राघवेंद्र निवासी तालाब पुरा, संजय राजपूत निवासी चिरगांव, के साथ मिलकर धनीराम को खेत से अपनी स्कॉर्पियो में लाए और उसे शराब पिलाकर गला दबा कर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके शव को खेत में फेंक दिया। बाद में हत्या को हादसा का रूप देने के लिए धनीराम के शव को सड़क किनारे फेंक दिया ताकि सरकारी योजनाओं सड़क दुर्घटनाओं का लाभ मिल सके। लेकिन पुलिस को तफ्तीश में आरोपी फस गए। मोठ पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो बरामद कर ली।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here